संवाददाता, कोलकाता
मालदा में गुरुवार को पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसयूसीआइ (सी) के राज्य सचिव चंड़ीदास भट्टाचार्य ने कहा कि मालदा में लगातार बिजली संकट से परेशान लोग रास्ता जाम कर विरोध जता रहे थे, जिन पर पुलिस ने बेवजह गोली चला दी. इस घटना की उनकी पार्टी कड़ी निंदा करती है.
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना यह साबित करती है कि राज्य सरकार जनविरोधी है और उसे आम लोगों पर गोली चलाने में कोई गुरेज नहीं है. लिहाजा वह मांग करते हैं कि तुरंत इस घटना की न्यायिक जांच हो और दोषी पुलिस के जवानों को सजा दी जाय.
श्री भट्टाचार्य के मुताबिक, बिजली का दाम बढ़ाने के साथ सेवा में कोताही बरतने की घटना आम बात है. लगातार लोडशेडिंग , प्रीपेड स्मार्ट मीटर चालू करने व महंगाई के खिलाफ उनकी पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर एसयूसीआइ (सी) ने 18-24 जुलाई तक प्रतिवाद सप्ताह पालन करने की अपील जनता से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है