सुजन चक्रवर्ती के पास मात्र 9500 कैश, न गाड़ी, न जेवर
दमदम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे माकपा प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती की तुलना में उनकी पत्नी उनसे धनी हैं.
कोलकाता. दमदम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे माकपा प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती की तुलना में उनकी पत्नी उनसे धनी हैं. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के अनुसार, उनके पास बतौर नकदी मात्र 9500 रुपये हैं. इंडियन बैंक, कालिकापुर के खाते में 44 हजार और एसबीआइ कोलकाता हाइकोर्ट एसपीपी ब्रांच के खाते में एक लाख 903 रुपये हैं. उनके पास न गाड़ी है न जेवर. कालिकापुर में खेती योग्य एक जमीन है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये आंकी गयी है. 700 वर्गफुट का एक फ्लैट है, जिसकी कीमत नौ लाख रुपये है. हालांकि, उनकी पत्नी मिली चक्रवर्ती की संपत्ति सुजन से अधिक है. वह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं. उनके पास नकद छह हजार रुपये, एसबीआइ चंपाहाटी ब्रांच के खाते में 71,357 रुपये, इंडियन बैंक कालिकापुर के अकाउंट में 1,26,67 रुपये और एक अन्य खाते में ढाई लाख रुपये हैं. एक्सीस बैंक, टॉलीगंज शाखा के खाते में एक लाख 11 हजार रुपये, पोस्ट ऑफिस में जमा राशि 51 लाख आठ हजार रुपये, एलआइसी में 23 लाख रुपये और 70 ग्राम सोना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है