16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sukant Majumdar : जयदेव खां को कोयला माफिया बोलने पर सुकांत मजूमदार ने तृणमूल पर किया पलटवार

Sukant Majumdar : सुकांत मजूमदार ने कहा कि जयदेव खां कोयला माफिया हैं या नहीं, यह तृणमूल साबित करेगी? जयदेव जब तृणमूल में थे, तो अच्छे थे. भाजपा में आ गये, तो कोल माफिया हो गये.

दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के अंडाल एयरपोर्ट पर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अगवानी करने पहुंचे भाजपा नेताओं में कोयला कारोबारी जयदेव खां भी थे, जिनके साथ शाह का फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर तृणमूल कांग्रेस ने भगवा पार्टी पर हमला बोला है. तृणमूल ने उक्त पोस्ट साझा कर जयदेव खां को कोल माफिया बताया है. इससे भाजपा भड़क गयी है. शनिवार को बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के समर्थन में चुनावी रैली व सभा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सत्ताधारी पार्टी पर पलटवार किया. कहा कि वर्ष 2019 में तृणमूल को छोड़ कर नेता व कोयला कारोबारी जयदेव खां भाजपा में आ गये थे. अंडाल एयरपोर्ट पर अमित शाह के साथ जयदेव खां का फोटो पोस्ट कर तृणमूल उन्हें कोल माफिया बता रही है.

क्या है मामला

इस पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि जयदेव खां कोयला माफिया हैं या नहीं, यह तृणमूल साबित करेगी? जयदेव जब तृणमूल में थे, तो अच्छे थे. भाजपा में आ गये, तो कोल माफिया हो गये. 2019 में भाजपा से जुड़ने से पहले जयदेव खां पर कितने केस थे ? तृणमूल छोड़ते ही जयदेव पर केस लगने लगे. तब उन्हें कोल माफिया नहीं बोला गया. भाजपा में आते ही उन्हें कोल माफिया बताया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस कोई पौष्टिक खाद्य पदार्थ है, जिसे खाकर कोई पाक-साफ हो जायेगा. तृणमूल कांग्रेस में रहो, तो कोई दोष नहीं. जब भाजपा में आ गये, तो दोषी हो गये. जयदेव खां के बारे में जहां तक सुना है, वे रेलवे का साइड भी संभालते है.रेलवे का ठेका चलाना एक शिल्प चलाने जैसा होता है, इससे दो-चार सौ लोगों को रोजगार तो मिलेगा.

Narendra Modi : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी, कल राज्य में 4 जगह करेंगे जनसभाएं

जनता अपना वोट देकर परिवर्तन लाती

यह सब बोलना तृणमूल को शोभा नहीं देता. सुकांत के मुताबिक जिस नेता पर खुद कोयला चोरी, मवेशी तस्करी का आरोप हो, जिसकी पत्नी पर सोना तस्करी का इल्जाम हो. ऐसे नेता अब जयदेव खां को सर्टिफिकेट दे रहे हैं ? यह कोई मानेगा, यह क्या संभव है ? सुकांत मजूमदार ने बर्दवान-दुर्गापुर सीट के भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में यहां बांकुड़ा मोड़ पर रोड शो किया. कहा कि तृणमूल की अंदरूनी स्थिति ठीक नहीं है. भाजपा की सरकार बनने पर अन्नपूर्णा भंडार योजना लायेगी. इससे हर नागरिक को तीन हजार रुपये मिलेंगे. जनता अपना वोट देकर परिवर्तन लाती है. Mamata Banerjee : राज्यपाल पर बोलीं ममता बनर्जी, बाप रे…अगर वो मुझे राजभवन बुलाएंगे तो मैं नहीं जाऊंगी, उनके पास बैठना भी पाप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें