भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी दे दी पलटवार की चेतावनी
संवाददाता, कोलकाता
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थकों पर हमले करने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है. यह भी कहा जा रहा है कि कई भाजपा समर्थक घर छोड़ कर भाग गये हैं. बड़ी संख्या में भाजपाई बड़ाबाजार स्थित माहेश्वरी भवन में शरण ली है.
गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पीड़ित भाजपा समर्थकों से मिलने माहेश्वरी भवन पहुंचे. राज्य के विभिन्न इलाके से लगभग 70 से 80 भाजपा समर्थकों ने यहां शरण ली है. कोलकाता के भी कई भाजपा समर्थक यहां भाग कर आये हैं. प्रदेश अध्यक्ष से बात करते समय कई पार्टी समर्थक फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं, मीडिया से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि राज्य में भयंकर परिस्थिति है. भाजपा भी अब चुप नहीं बैठ सकती हैं. इसका जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होगी. यदि तृणमूल ने संयम नहीं बरती है, तो पलट कर मारेंगे. कोलकाता उत्तर से भाजपा प्रार्थी तापस राय भी माहेश्वरी भवन जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब कदम उठाने का आग्रह किया. घर से भागे लोगों को कानूनी सहायता देने का भी भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है