Train News : चलेगी हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर की समर स्पेशल ट्रेन

Train News : ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्दवान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय, द्वितीय, शयनयान व वातानुकूल चेयर कार व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.

By Shinki Singh | April 4, 2024 6:34 PM

Train News : गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर के बीच दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इस आशय पर पूर्व रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार03043 हावड़ा-रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक हर शनिवार को (10 ट्रिप) हावड़ा से 23:00 बजे छूटेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 03044 रक्सौल-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून तक हर रविवार को (10 ट्रिप) रक्सौल से 16:55 बजे छूटेगी और अगले दिन 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

यहां पर रुकेंगी ट्रेन

उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बंडेल, बर्दवान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.इसके अलावा 03185 कोलकाता-जयनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रति शुक्रवार को (10 ट्रिप) कोलकाता से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14:15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

शयनयान व वातानुकूल चेयर कार व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे

03186 जयनगर-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून के बीच हर शनिवार को(10 ट्रिप) जयनगर से 15:25 बजे छूटेगी और अगले दिन 05:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्दवान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय, द्वितीय, शयनयान व वातानुकूल चेयर कार व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.

WB News : राज्यपाल बोस ने कहा, बंगाल के शिक्षा मंत्री ममता बनर्जी के साथ कर रहे हैं मेरे रिश्ते खराब

आज से विभूति एक्सप्रेस विनियमित

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विकास कार्य के चलते आगामी पांच से 14 तारीख तक 10 दिनों के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक की योजना बनी है. फलस्वरूप 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस गुरुवार चार तारीख से आगामी 13 तारीख तक बनारस स्टेशन पर ही संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस आगामी पांच से 14 तारीख तक बनारस स्टेशन से ही संक्षिप्त रूप से प्रस्थान करेगी. इस आशय पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

बंगाल में चक्रवात : आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से जलपाईगुड़ी में 5 की मौत, 100 से अधिक घायल, उत्तर बंगाल पहुचीं ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version