कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने एक मछुआरे पर हमला कर उसे जंगल में खींचकर ले गया. घटना गुरुवार की रात की है. अब तक मछुआरे का पता नहीं चल पाया है. गत गुरुवार को सुंदरवन के दोबांकी जंगल से सटे इलाके में अबूर अली मोल्ला (बाबू सोना) अपने कुछ साथियों के साथ मछली पकड़ने निकला था. रात में अचानक एक बाघ ने उनपर हमला कर दिया और मोल्ला को खींच कर जंगल में ले गया.
पुलिस व वन विभाग के कर्मी मछुआरे का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है