नाका चेकिंग पॉइंट्स का पर्यवेक्षक-व्यय ने किया दौरा
पर्यवेक्षक(व्यय) अजय आनंद(आइआरएस) ने बीते कुछ दिनों में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के अधीन आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र
आसनसोल. पर्यवेक्षक(व्यय) अजय आनंद(आइआरएस) ने बीते कुछ दिनों में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के अधीन आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र (280), आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र (281), कुल्टी विधानसभा क्षेत्र (282), बाराबनी विधानसभा क्षेत्र (283) के तहत आनेवाले सभी नाका चेकिंग प्वॉइंट्स का दौरा किया. वीएसटी, एसएसटी, आयकर विभाग सहित विभिन्न टीमों की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने वाहन चेकिंग प्रक्रिया से रजिस्टरों में दर्ज ब्योरों को देखा. उन्होंने टीम के सदस्यों को यात्रियों को परेशान किये बिना वाहनों की तलाशी लेने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षक-व्यय ने टीम के सदस्यों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें भी सुनीं. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ)/ यानी जिलाधिकारी को जरूरत के हिसाब से जांच अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की सलाह भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है