पश्चिम बंगाल : नदिया में बांग्लादेश सीमा पर 1.14 किलोग्राम सोने के साथ सप्लायर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : तलाशी के बाद बीएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध के पास से चार सोने के बिस्कुट और सोने के आठ विकृत टुकड़े बरामद किए. इस बारे में वह कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

By Shinki Singh | June 5, 2024 5:51 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने नदिया जिले के नातना सीमा चौकी पर बने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 1.140 किलो सोने के साथ स्वर्ण सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत 83 लाख 23 हजार 430 रुपये है. पकड़े गए तस्कर की पहचान अजहर मंडल (बदला हुआ नाम) के रुप में हुई है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिली वह नबीनगर से साहपुर तक मोटरसाइकिल पर सोना ले जा रहा है.

15 हजार रुपये मिलने के लालच में 1.140 किलो सोने की डिलीवरी करने जा रहा था वह

कंपनी कमांडर ने तुरंत नबीनगर-शाहपुर लिंक रोड पर दो घात दलों का गठन किया. इसके बाद दो बजे के करीब एक संदिग्ध को पहले दल की शिनाख्ती के बाद दूसरे दल ने पकड़ लिया. उसकी बाइक में तलाशी के बाद बीएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध के पास से चार सोने के बिस्कुट और सोने के आठ विकृत टुकड़े बरामद किए. इस बारे में वह कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में अजहर मंडल ने बताया कि वित्तीय कठिनाइयों के कारण तस्करी की गतिविधियों में वह शामिल हुआ था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक

पकड़े गये आरोपी को डीआरआई के हवाले किया गया

जिससे उसे आर्थिक मदद मिल सके. इस सोने की प्रति डिलीवरी के बदले उसे 15 से 20 हजार रुपये मिलने वाला था. 10 रुपये के नोट के सीरियल नंबर को बतानेवाले को वह इस सोने की डिलीवरी करनेवाला था. हालांकि, डिलीवरी पूरी करने से पहले ही बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति को और जब्त सोने को आगे की जांच के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है.

प्रियंका टिबड़ेवाल को संदेशखाली जाने की मिली अनुमति

Next Article

Exit mobile version