‘न्याय प्रणाली में सार्वभौमिकता को महत्व देने वाली पार्टी को समर्थन’

भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक ने कहा कि वह बंगाल के चुनाव के आखिरी तीन चरणों में सारा समर्थन उस पार्टी या उम्मीदवार को देगी,

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:59 AM

कोलकाता. भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक ने कहा कि वह बंगाल के चुनाव के आखिरी तीन चरणों में सारा समर्थन उस पार्टी या उम्मीदवार को देगी, जो उनके 27 सूत्री कार्यक्रम को स्वीकार करेगा, जिसके तहत उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर दिल्ली में एक बड़ा भवन, अध्ययन व अनुसंधान संस्थान स्थापित करने समेत राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही है. राष्ट्रीय मुद्रा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर मुद्रित करने, भारतीय सेना के पहले आर्मी चीफ के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें और प्रतिमाएं सभी सेना आधारों में स्थापित करने, भारत की न्याय प्रणाली को सार्वभौमिक बनाये जाने के साथ कई मांगे रखी हैं. भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक, प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था चाहती है कि कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा, सभी नागरिकों को समान शिक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version