माणिक की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने लौटाया

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार विधायक व पर्षद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने वापस सुनवाई के लिए हाइकोर्ट में भेज दिया और कहा कि मामले पर पहले हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:47 AM
an image

कोलकाता. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार विधायक व पर्षद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने वापस सुनवाई के लिए हाइकोर्ट में भेज दिया और कहा कि मामले पर पहले हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. आरोप है कि माणिक भट्टाचार्य ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने पाया कि माणिक भट्टाचार्य ने कई जानकारियां हाइकोर्ट में नहीं दी थी. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पहले इसे हाइकोर्ट में पेश करने के लिए कहा. हाइकोर्ट में सुनवाई होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version