बच्चा चोर के संदेह में महिला समेत दो की सामूहिक पिटाई

बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत दो लोगों की सामूहिक पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:00 PM

बारासात. बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत दो लोगों की सामूहिक पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही बारासात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. घटना को लेकर इलाके में घंटों तनाव बना रहा. पूरी घटना में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों घायलों का बारासात अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्या है घटना : बता दें कि हाल ही में बारासात के काजीपाड़ा में एक बच्चे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गयी थी, जहां एक महिला की तस्वीर में दावा किया गया कि बारासात में रोजाना बच्चे चुराये जा रहे हैं. बुधवार को फिर बारासात में दो जगहों से दो बच्चे लापता हो गये. इस बीच, लोगों को एक महिला और एक पुरुष पर संदेह हुआ और भीड़ ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. तनाव की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों को उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस का कहना है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने भी आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने की अफवाह न फैलाने की अपील : इस संबंध में बारासात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परसा नीलांगी ने कहा कि सुबह से दो-तीन घटनाएं हो चुकी हैं. स्कूली बच्चों के अभिभावक दहशत में हैं. पुलिस का कहना है कि जान-बूझकर बच्चा चोरी की अफवाह फैलायी जा रही है. इसे लेकर जिस पर भी शक हो रहा है, उसकी पिटाई की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. काजीपाड़ा के लोगों से अपील है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version