एनएच-60 : पांडवेश्वर में टुमनी पुल के पास एसयूवी पलटा, दो घायल

शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर पांडवेश्वर टुमनी पुल के पास सामने से आये ऑटोरिक्शा को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी बेकाबू होकर पलट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:14 AM

पांडवेश्वर. शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर पांडवेश्वर टुमनी पुल के पास सामने से आये ऑटोरिक्शा को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में एसयूवी के चालक समेत दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को एसयूवी रानीगंज से पांडवेश्वर की ओर तेज गति से जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक ऑटोरिक्शा आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में एसयूवी से चालक का नियंत्रण खोया और वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और उलट गया. हादसे में एसयूवी के चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में से एक को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. दूसरे घायल युवक को गहरी चोट थी, जिससे उसे दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया. हादसे के बाद पांडवेश्वर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version