BJP Meeting Delhi : शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार को दिल्ली से आया बुलावा, अभिजीत गांगुली भी बैठक में होंगे शामिल
BJP Meeting Delhi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ''हम सभी 7 जून को दिल्ली में एक साथ बैठेंगे. वहां राज्यसभा और लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को बुलाया गया है. साथ ही राज्य विधानसभा के नेताओं को भी तलब किया गया है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का भी यहां से जाने का कार्यक्रम है.
BJP Meeting Delhi : दिल्ली बीजेपी नेतृत्व ने संसदीय समिति की बैठक बुलाई है. बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगी. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जीते हुए उम्मीदवारों के साथ ये बैठक करने जा रहा है. बंगाल के विजयी उम्मीदवारों को भी बैठक में रहने का आदेश दिया गया है. उन्हें गुरुवार शाम छह बजे तक दिल्ली पहुंचने को कहा गया है. हालांकि, बंगाल के विजयी उम्मीदवारों के साथ-साथ विधानसभा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को भी दिल्ली बुलाया गया है.
अभिजीत गांगुली दिल्ली के लिये हुए रवाना
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा होगी. आने वाले दिनों में पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी? कैसे काम करेंगे नवनिर्वाचित सांसद ? बैठक में इस बात की रूपरेखा तैयार की जा सकती है कि नेता आम लोगों के साथ कैसे और करीब से जुड़ सकते हैं. हालांकि, यह भी पता चला है कि इस बैठक में वोटिंग नतीजों की कोई समीक्षा नहीं होगी. इसी दिशा में तमलुक से विजयी बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक
बैठक को लेकर क्या कहना है सुकांत मजूमदार का
बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ”हम सभी 7 जून को दिल्ली में एक साथ बैठेंगे. वहां राज्यसभा और लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को बुलाया गया है. साथ ही राज्य विधानसभा के नेताओं को भी तलब किया गया है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का भी यहां से जाने का कार्यक्रम है. पार्टी की ओर से जैसा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा.