Mamata Banerjee : उत्तर बंगाल को लेकर ममता बनर्जी व शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने

Mamata Banerjee : विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जवाबी बयान में कहा हम बंगाल के विभाजन के खिलाफ हैं. हमने कभी नहीं कहा, हम बंगाल का बंटवारा चाहते हैं.

By Shinki Singh | July 29, 2024 6:58 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के बंटवारे को लेकर भाजपा के उठाये गये मुद्दे पर आज विधानसभा में जमकर कटाक्ष किया .भाजपा पर ‘विभाजन की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने शिकायत की है कि न केवल बंगाल, बल्कि उत्तर बंगाल, जहां भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीतीं, वह भी केंद्रीय बजट से वंचित किये गये. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बंगाल के बंटवारे की बात कर रहे है और हम ऐसा नहीं होने देंगे.

क्या कहा सुकांत मजूमदार ने

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिल कर मांग रखी है कि उत्तर बंगाल के जिलों को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ा जाना चाहिए. सुकांत मजूमदार का कहना है कि इन जिलों को पूर्वोत्तर से जोड़ने से इलाके का बेहतर विकास होगा. मजूमदार ने कहा कि उन्होंने पीएम से मिलकर प्रस्ताव रखा है कि उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ा जाना चाहिए. इस मामले में उन्होंने तर्क दिया कि उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में समानता है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की ममता बनर्जी की आलोचना

हम बंगाल के विभाजन के खिलाफ है : शुभेंदु अधिकारी


मुख्यमंत्री की टिप्पणी के मद्देनजर सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाली विभाजन का कोई सवाल ही नहीं है. वहीं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि हम बंगाल विभाजन की बात नहीं कर रहे है ब्लकि हम बंगाल में घुसपैठियों को प्रवेश नहीं करने देना चाहते है.हिन्दुत्व की रक्षा करना बेहद आवश्यक है. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जवाबी बयान में कहा हम बंगाल के विभाजन के खिलाफ हैं. हमने कभी नहीं कहा, हम बंगाल का बंटवारा चाहते हैं. लेकिन उत्तर बंगाल के लोग बुरी तरह वंचित हैं. मुख्यमंत्री के आवास के लिए कई भवनों का निर्माण किया गया है, लेकिन उत्तरकन्या जर्जर हो गई है. वहां कोई नहीं बैठता. हम सत्ता में आएंगे तो उत्तर बंगाल के लोगों के लिए अलग पैकेज देंगे और देश में आए रोहिंग्याओं को गर्दन काटकर बाहर निकाल देंगे.

WB Assembly : ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीति आयोग की बैठक में भारत-भूटान नदी आयोग के गठन की ..


Next Article

Exit mobile version