20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nandigram : चुनाव से पहले अशांत हुआ नंदीग्राम, कांथी की जनसभा से शुभेंदु अधिकारी ने कहा लिया जाएगा ‘बदला’

Nandigram : चुनाव से पहले नंदीग्राम अशांत हो गया है. महिला भाजपा समर्थक की मौत के बाद इलाके में अशांति का माहौल है. हमले के दौरान महिला घायल हुई और उसकी जान गई, जो भाजपा की समर्थक बताई जा रही है. आरोप तृणमूल पर है. इलाके में केंद्रीय बल तैनात हैं.

Nandigram : पश्चिम बंगाल में मतदान से 48 घंटे पहले नंदीग्राम (Nandigram) में हंगामा शुरु हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की घटना को लेकर तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदीग्राम में गुरुवार की सुबह से हंगामा मचा हुआ है. दुकानों और घरों में तोड़-फोड़ की गई और आग लगा दी गई. सड़कों पर पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात से निपटने के लिए केंद्रीय बल की तैनाती की गई है. इस बीच, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कांथी की जनसभा कहा कि आज जो नंदीग्राम में हुआ है उसका बदला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कानूनी रूप से प्रतिकार करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.

चुनाव से पहले अशांत हुआ नंदीग्राम

चुनाव से पहले नंदीग्राम अशांत हो गया है. महिला भाजपा समर्थक की मौत के बाद इलाके में अशांति का माहौल है. हमले के दौरान महिला घायल हुई और उसकी जान गई, जो भाजपा की समर्थक बताई जा रही है. आरोप तृणमूल पर है. इलाके में केंद्रीय बल तैनात हैं. बीजेपी नेतृत्व ने सुबह नंदीग्राम थाने का घेराव किया. इनके निशाने पर थाने के आईसी हैं. आरोप है कि हत्या के आरोपी तृणमूल समर्थित बदमाशों ने थाने में शरण ले रखी है. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर और पेड़ों की टहनियां फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

भाजपा का आरोप है कि आरोपियों ने थाने में ली है शरण

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, अशांति की लपटें फैलती गईं है. काला धुआं दूर से देखा जा सकता है. खबर है कि एक के बाद एक कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई है. कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बल तैनात किये गये है. गौरतलब है कि तमलुक और कांथी लोकसभा चुनाव से पहले आज आखिरी प्रचार है. आज सुबह शुभेंदु अधिकारी ने कांथी में जनसभा की. वहीं से उन्होंने बदला की चेतावनी दी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें