बर्दवान-दुर्गापुर से कीर्ति आजाद व बर्दवान पूर्व से डॉ शर्मिला को जीत

भाजपा के दिलीप घोष 137981 वोटों और असीम सरकार 159506 वोटों के अंतर से हारे

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:46 PM

पानागढ़.

आम चुनाव में बर्दवान-दुर्गापुर और बर्दवान पूर्व संसदीय सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे. बर्दवान-दुर्गापुर सीट से तृणमूल प्रार्थी कीर्ति आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी दिलीप घोष को 137981 वोटों के अंतर से हराया. वहीं, बर्दवान पूर्व सीट से तृणमूल प्रत्याशी डॉ शर्मिला सरकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के असीम कुमार सरकार को 159506 वोटों के मार्जिन से हरा दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के 14वें दौर के खात्मे पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को कुल 720667 वोट मिले, जबकि भाजपा के दिलीप घोष को 582686 वोट मिले. इस तरह दिलीप घोष को 137981 वोटों से हार झेलनी पड़ी. इस सीट से माकपा उम्मीदवार सुकृति घोषाल को कुल 152851 वोट मिले. जीत के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के नाम से देश के लोगों को बांटने वाली भाजपा को बंगाल ही नहीं, समूचे देश की जनता ने आईना दिखा दिया है. राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों के हित में काम किया है. नतीजा यह भारी जीत है. बड़बोले लोगों को यहां की जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कीर्ति आजाद ने यह भी कहा कि आगे वे क्षेत्र की जनता के विकास के लिए उनके सुख-दुख को लेकर काम करेंगे. यह भी कहा कि बर्दवान-दुर्गापुर क्षेत्र की जनता के लिए अब काम करना ही उनका लक्ष्य है. उधर, बर्दवान पूर्व संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ शर्मिला सरकार को कुल 716891 वोट मिले. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी लोकगायक असीम कुमार सरकार को कुल 557385 वोट मिले. जबकि माकपा के प्रार्थी नीरव खां को 175969 वोट मिले. इस सीट से डॉ शर्मिला सरकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के असीम कुमार सरकार को कुल 159506 वोटों के अंतर से हराया. जीत के बाद डॉ शर्मिला सरकार ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version