इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ तैराक मुकेश का नाम

वार्ड नंबर 29 के रहनेवाले मुकेश गुप्ता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. मुकेश अपने दोनों हाथों को बांधकर हुगली नदी में तैराकी कर यह रिकाॅर्ड कायम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 2:05 AM

दोनों हाथों को बांधकर हुगली

नदी में की तैराकी

संवाददाता,हावड़ा

वार्ड नंबर 29 के रहनेवाले मुकेश गुप्ता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. मुकेश अपने दोनों हाथों को बांधकर हुगली नदी में तैराकी कर यह रिकाॅर्ड कायम किया है. यह कारनामा करने में मुकेश को करीब दो घंटे का समय लगा. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के निरीक्षक आनंद वेदांत का दावा है कि भारत में दोनों हाथ बांधकर इतने कम समय में तैराकी करनेवाले मुकेश पहले शख्स हैं.

मध्य हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट में अपनी तैराकी समाप्त करने के बाद मुकेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद शैलेश राय भी उपस्थित थे. शनिवार सुबह 6.55 बजे मुकेश बाली के जगन्नाथ घाट में नदी में उतरे. उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे.

वह 10 हजार मीटर तैराकी पूरी करके रामकृष्णपुर घाट पहुंचे, जहां पूर्व पार्षद ने उनका स्वागत किया. मुकेश ने बताया कि उन्होंने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिया था, लेकिन किसी अधिकारी ने उनके पत्र का जवाब नहीं दिया. वह आगे भी इस तरह के कारनामे करते रहेंगे. श्री राय ने कहा कि आर्थिक तंगी के बाद मुकेश ने हम सभी लोगों को गौरवान्वित किया है. उन्हें हरसंभव मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version