Loading election data...

सुरक्षा के प्रभावी कदम उठाएं

राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 12:44 AM

कोलकाता. मंगलवार को राज्यपाल व राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर डॉ सीवी आनंद बोस ने सभी कुलपतियों के साथ एक बैठक की. राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने सख्त निर्देश दिये कि परिसरों में छात्राओं, महिला कर्मचारियों समेत गैर शिक्षण कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें. उन्होंने कहा कि कुलपतियों से अपेक्षा की जाती है कि वे पुलिस सुरक्षा लें, जहां आवश्यक हो, कानूनी सहारा लें, निजी सुरक्षा एजेंसियों का भी सहयोग लें. लेकिन कैंपस में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जाये. चांसलर ने कहा कि इसरो की मदद से सीसीटीवी और हवाई निगरानी प्रणाली सहित अन्य निगरानी प्रणाली स्थापित करें, ताकि कैंपस सुरक्षित रहें. राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों, विशेषकर महिला सदस्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. राज्यपाल ने विशेष रूप से राजनीति से प्रेरित कैंपस अपराधों में पुलिस की लगातार निष्क्रियता को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version