जोड़ासांको व श्यामपुकुर में जीत कर भी हार गये तापस

तापस राय भले की लोकसभा चुनाव में हार गये, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने महानगर की दो विधानसभा सीटों पर सुदीप बंद्योपाध्याय से बढ़त हासिल की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:57 AM

कोलकाता.राज्य की राजनीति में कद्दावर नेता तापस राय ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर बड़े खेल का संकेत दिया था. इसके बाद भाजपा ने श्री राय को उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया था, लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय से हार का सामना करना पड़ा. तापस राय भले की लोकसभा चुनाव में हार गये, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने महानगर की दो विधानसभा सीटों पर सुदीप बंद्योपाध्याय से बढ़त हासिल की थी. चुनाव परिणाम में सुदीप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तापस राय को 92 हजार 560 वोटों से हराया. सुदीप बंद्योपाध्याय को चार लाख 54 हजार 696 वोट मिले. वहीं, तापस राय को तीन लाख 62 हजार 136 वोट मिले. लेकिन, उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटें जोड़ासांको व श्यामपुकुर क्षेत्र में तापस को सुदीप से अधिक वोट मिले. आंकड़ों के मुताबिक, चौरंगी में सुदीप बंद्योपाध्याय को 55,031 वोट व तापस राय को 40,486 वोट मिले. वहीं, वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य को 18,285 वोट मिले. यानी सुदीप बंद्योपाध्याय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 14,545 वोटों से आगे हैं. वहीं, इंटाली में श्री बंद्योपाध्याय को 83,446 वोट व श्री राय को 54,137 वोट और प्रदीप भट्टाचार्य को 24,305 वोट मिले. यहां सुदीप बंद्योपाध्याय 29,309 वोटों से आगे रहे. इसी प्रकार, बेलियाघाटा में श्री बंद्योपाध्याय को 92,643 वोट व तापस राय को 46,531 वोट मिले, जबकि प्रदीप भट्टाचार्य को 24,706 वोट मिले. यहां सुदीप बंद्योपाध्याय ने तापस राय से 46,112 वोटों की बढ़त हासिल की. लेकिन जोड़ासांको में सुदीप बंद्योपाध्याय को 41,893 वोट मिले, जबकि तापस राय को यहां 49,294 वोट मिले हैं और प्रदीप भट्टाचार्य को 12,293 वोट मिले. इस विधानसभा सीट पर तापस राय तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार से 7,401 वोटों से आगे थे. श्यामपुकुर में भी लगभग यही तस्वीर रही. यहां सुदीप बंद्योपाध्याय को 48,063 वोट और तापस राय को 49,662 मिले. यहां भी तापस राय 1,599 वोटों से आगे थे. चूंकि, मानिकतला में सुदीप बंद्योपाध्याय को 66,964 वोट व तापस राय को 63,389 और प्रदीप भट्टाचार्य को 9,421 वोट मिले. काशीपुर-बेलगछिया में सुदीप बंद्योपाध्याय के खाते में 65,137 वोट और तापस राय को 57,869 वोट मिले. यहां प्रदीप भट्टाचार्य ने 16,018 वोट हासिल किये. पोस्टल बैलेट में भी सुदीप बंद्योपाध्याय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तापस राय से आगे रहे. श्री बंद्योपाध्याय को यहां 1,519, तापस राय को 868 और प्रदीप भट्टाचार्य को 426 वोट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version