31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापस ने आयोग से की सुदीप के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उत्तर कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे उत्तर कोलकाता के उम्मीदवार तापस राय.

संवाददाता, कोलकाता उत्तर कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय पर कार्रवाई करने की मांग लेकर चुनाव आयोग पहुंचे उत्तर कोलकाता के उम्मीदवार तापस राय. कभी तृणमूल कांग्रेस में सह-योद्दा रहे तापस राय व सुदीप बंद्योपाध्याय के बीच इन दिनों सांप-नेवले जैसा संबंध हो गया है. तापस लगातार सुदीप पर हमलावर हैं. हालांकि सुदीप की ओर से पलटवार नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में सुदीप के खिलाफ तापस राय, उत्तर कोलकाता जिला भाजपा अध्यक्ष तमाघ्न घोष, शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व में चुनाव आयोग के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. चुनाव आयोग को दिये शिकायती पत्र में तापस राय ने कहा कि वह जहां-जहां प्रचार करने जा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के लोग उनको बाधा पहुंचा रहे हैं. आलम यह है कि तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती कि उत्तर कोलकाता में शांतिपूर्ण ढंग से मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकें. इसके लिए वे लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं. पुलिस के पास शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. तापस राय ने सुदीप बंद्योपाध्याय द्वारा कोलकाता ब्याॅयज स्कूल का दो फ्लोर कब्जा में लेने व स्कूल परिसर में चुनावी कार्यालय खोलने के मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. श्री राय ने कहा कि उक्त स्कूल में मतदान केंद्र होता है. ऐसे में कोई राजनीतिक दल उस परिसर में अपना दफ्तर कैसे खोल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें