WB News : पश्चिम बंगाल के तृणमूल विधायक तापस रॉय (Tapas Ray) पार्टी से काफी नाराज दिख रहे थे. तापस रॉय ने बारानगर के तृणमूल विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. बारानगर के तृणमूल विधायक तापस रॉय विधानसभा के लिए रवाना हो गये हैं.उन्होंने सोमवार को स्पीकर बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. मंत्री ब्रत्य बसु और कुणाल घोष सुबह-सुबह तापस के बाउबाजार स्थित घर गये. उनके जाने के बाद तापस पत्रकारों से मुखातिब हुए. तापस राॅय ने कहा, पार्टी में उनकी उपेक्षा, अनदेखी और अनादर किया जाता है. ऐसे में अब उनके बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें तेज
उन्होंने रविवार को अपने करीबियों से कहा है कि वह अब तृणमूल नहीं करेंगे.जमीनी स्तर पर अब और काम नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तरी कोलकाता का तृणमूल नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में है. नेताओं के बीच मतभेद सामने आए हैं. बारानगर के तृणमूल विधायक तापस रॉय ने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. शनिवार को उन्होंने आरोप लगाया कि सुदीप बनर्जी ने ही ईडी के अधिकारियों को उनके घर भेजा था.
पार्टी में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है : तापस राॅय
तापस ने संदेशखाली से लेकर उनके घर पर ईडी की छापेमारी तक कई मुद्दों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, ”पार्टी में इतना भ्रष्टाचार है, घोटाले हैं, इतना अपमान, अनादर, उपेक्षा है इससे मुझे बहुत दु:ख हुआ है. मैंने कई दिनों से पार्टी से दूरी बना रखी थी. इतने सालों में यह पहली बार था कि मैं विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुआ था. मेरा मानना है कि किसी भी काम में सहजता होनी चाहिए. अपराध कोई और करे और उसकी सजा बाकियों मिले यह सही नहीं है. मेरा काफी समय से विधानसभा से भी किसी प्रकार का संपर्क नहीं था, पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहा था और आज मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैं आगे क्या करूंगा इस बारे में मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है.
West Bengal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे कल्याणी एम्स का वर्चुअली उद्घाटन
ममता बनर्जी से खफा है तापस राॅय
तापस राॅय ने कहा, राजनीति में मेरी ईमानदारी किसी के लिए अज्ञात नहीं है. अगर मेरी अपनी पार्टी मेरे खिलाफ जाती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरे घर पर ईडी का छापा पहले से ही तय था. 52 दिन बीत गए अभी तक ममता बनर्जी का फोन नहीं आया है. इससे मुझे काफी दु:ख हुआ है.