तृणमूल कार्यकर्ताओं को तापस की सलाह- सुदीप से रहें सावधान
तापस ने कहा, “ यह आदमी (सुदीप) कभी भी मुसीबत में साथ नहीं देता है. इसलिए मैं तृणमूल के अपने पुराने साथियों को यह सलाह दूंगा कि वे इनके कहने पर किसी तरह की अप्रिय वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न करें. क्योंकि इस बार का चुनाव हर बार से अलग हटकर हो रहा है.
कोलकाता.
उत्तर कोलकाता सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तापस राय ने अपनी पुरानी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे सुदीप बंद्योपाध्याय से सावधान रहें. वह मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “ यह आदमी (सुदीप) कभी भी मुसीबत में साथ नहीं देता है. इसलिए मैं तृणमूल के अपने पुराने साथियों को यह सलाह दूंगा कि वे इनके कहने पर किसी तरह की अप्रिय वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न करें. क्योंकि इस बार का चुनाव हर बार से अलग हटकर हो रहा है. गड़बड़ी करनेवालों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. यदि कोई मुसीबत में फंस गया और वह सोचेगा कि सुदीप उसे बचाने आयेंगे, तो वह मुगालते में रहेगा.” तापस ने सुदीप पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में रहते प्रियरंजन दासमुंशी ने सुदीप को राजनीतिक पहचान दिलायी. लेकिन ऐन वक्त पर सुदीप ने उनका साथ छोड़ दिया. तृणमूल में रहते सुब्रत मुखर्जी को उत्तर कोलकाता से हराने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार बन ममता बनर्जी को भी झटका दिया. इस बार सुदीप को अंदेशा था कि उन्हें तृणमूल टिकट नहीं देगी. इसलिए वह भाजपा के भी संपर्क में थे. यही वजह है कि तृणमूल में उनको नापसंद करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद है. उन्होंने दावा किया कि नतीजों के टेबल पर सुदीप तीसरे पायदान पर रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है