कोलकाता.
सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को सॉल्टलेक के विभिन्न बाजारों में दौरा कर कीमतों का जायजा लिया. इस दौरान हर बाजार में प्रत्येक दुकानों पर जाकर टास्क फोर्स की टीम ने व्यवसायियों से सब्जियों के दामों की जानकारी ली. इस दौरान एक ही मार्केट में अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग दर सुनकर टास्क फोर्स की टीम भड़क गयी और अधिक दाम लेनेवाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उचित दाम लेने को कहा गया. ऐसा नहीं करने पर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है.जानकारी के मुताबिक, टास्क फोर्स की टीम के साथ इंफोर्समेंट ब्रांच और विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस सुबह 10 बजे से सॉल्टलेक के एबी, एसी व बीडी मार्केट में दौरा कर आलू समेत अन्य सब्जियों के दाम को लेकर जानकारी ली. इस दौरान टास्क फोर्स की टीम ने एक ही मार्केट में अलग-अलग दुकानों में आलू के दाम अलग-अलग देख नाराजगी जाहिर की. किसी दुकान पर आलू 28 रुपये किलो, तो किसी दुकान पर 30 रुपये, तो किसी पर 35 रुपये दर देखी गयी.
इसके साथ ही थोक बाजार में जहां 26 रुपये में बेच रहे हैं. वहीं, खुदरा में 30 रुपये, 32 रुपये और 35 रुपये किलोग्राम बिक्री कर रहे हैं. इसे लेकर व्यवसायियों को सतर्क किया गया और उचित दर नहीं लेने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. साॅल्टलेक के बीडी मार्केट में सब्जियों के साथ ही टास्क फोर्स की टीम ने मछली और चिकन के दुकानों का भी दौरा कर कीमतों का जायजा लिया.अधिक दर लेनेवाले दुकानदारों को चेतावनी
टास्क फोर्स की टीम के अधिकारी रवींद्रनाथ कोले ने कहा : अधिक दाम लेनेवाले दुकानदारों को सचेत किया गया है. व्यवसायियों को दाम कम कर उचित दर लेने का निर्देश दिया गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जायेगी. एक ही मार्केट में अलग-अलग दुकानों पर एक ही सामान के अलग-अलग रेट बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है