25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में आये तथागत व अर्जुन सिंह

शुभेंदु के पक्ष में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत राय एवं पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भी आ गये हैं. तथागत ने सोशल मीडिया पर लिखा : शुभेंदु साइंस सिटी के मंच से तुमने जो कहा है, वह भाजपा के बड़े तबके के कार्यकर्ताओं समेत मेरे दिल की भी बात है. इसके लिए तुमको अभिनंदन. तथागत के बाद अर्जुन सिंह भी शुभेंदु के पक्ष में खड़े हो गये.

संवाददाता, कोलकाता

साइंस सिटी में भाजपा की ओर से हार के कारणों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने साफ कहा कि जो लोग हमारे साथ नहीं हैं, हमें उनके साथ ‘नहीं की नीति’ को लेकर चलना होगा. उन्होंने पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा को खत्म करने की वकालत की थी.

शुभेंदु के इस बयान पर पार्टी के अंदर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है. शुभेंदु के पक्ष में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत राय एवं पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भी आ गये हैं.

तथागत ने सोशल मीडिया पर लिखा : शुभेंदु साइंस सिटी के मंच से तुमने जो कहा है, वह भाजपा के बड़े तबके के कार्यकर्ताओं समेत मेरे दिल की भी बात है. इसके लिए तुमको अभिनंदन. तथागत के बाद अर्जुन सिंह भी शुभेंदु के पक्ष में खड़े हो गये.

हालांकि, प्रदेश भाजपा ने शुभेंदु के इस बयान को उनका निजी बयान करार दिया है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने साफ कहा कि प्रतिनिधि के तौर पर सभा में कोई भी नेता प्रस्ताव दे ही सकता है. लेकिन इसे पार्टी का बयान नहीं माना जा सकता है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी शुभेंदु के इस बयान को उनका निजी विचार करार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें