ऊंची ब्याज पर निवेश का प्रलोभन देकर कर ठगी, आरोपी फरार
इलाके की महिलाओं को अच्छे ब्याज पर निवेश का प्रलोभन देकर उनसे करोड़ों की ठगी मामला सामने आया है.
न्यू बैरकपुर के बिलकांदा दो नंबर ग्राम पंचायत के तालबंदा गांव की है घटना
प्रतिनिधि, बैरकपुर
इलाके की महिलाओं को अच्छे ब्याज पर निवेश का प्रलोभन देकर उनसे करोड़ों की ठगी मामला सामने आया है. घटना न्यू बैरकपुर के बिलकांदा दो नंबर ग्राम पंचायत के तालबंदा गांव की है. पुलिस मामले का जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बिलकांदा दो नंबर ग्राम पंचायत के तलबंदा गांव के आरती और विनय राय नामक एक दंपती इलाके की करीब 100 से अधिक महिलाओं को निवेश पर ऊंची ब्याज दर दिलाने के प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली. बताया गया कि कुछ ने बैंकों से पैसा निकाल कर, तो कुछ ने लोन लेकर, तो कुछ ने गहने गिरवी रखकर दंपती को पैसे दिये. बताया जाता है कि पैसे लेने के बाद जालसाज दंपती गुरुवार घर में ताला लगा कर फरार हो गये.
स्थानीय पंचायत सदस्य सुमंत ओझा ने कहा कि आरती और उसके परिवार ने गांव की महिलाओं से तीन से चार करोड़ रुपये ऐंठे हैं. ठगी की शिकार महिलाओं ने शुक्रवार को दंपती के घर के सामने प्रदर्शन किया और फिर तोड़फोड़. इसके बाद उन्होंने घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है