24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की होगी भर्ती

इंटरव्यू 22 को

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में पहले और दूसरे सेमेस्टर के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. हाल ही में यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. विश्वविद्यालय में विभिन्न सैद्धांतिक विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की जांच इंटरव्यू के जरिये की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले से आवेदन पत्र भेजने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय विजिटिंग फैकल्टी की नियुक्ति करेगा. इसमें कुल पांच रिक्तियां हैं. संबंधित विभाग में उम्मीदवारों द्वारा पढ़ाये जाने वाले सैद्धांतिक विषयों में वेब टेक्नोलॉजिस (एमसीए द्वितीय वर्ष, प्रथम सेमेस्टर), संचार कौशल और भाषा प्रयोगशालाएं (एमसीए द्वितीय वर्ष, प्रथम सेमेस्टर), सी प्रोग्रामिंग और संख्यात्मक विश्लेषण (बीइ, प्रथम सेमेस्टर) ) और बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स (एमसीए प्रथम सेमेस्टर ब्रिज कोर्स) शामिल हैं. योग्य आवेदकों का इंटरव्यू 22 जुलाई दोपहर 2.30 बजे विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को सीवी और अन्य दस्तावेजों के साथ उस दिन दोपहर दो बजे तक इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना होगा. विश्वविद्यालय पहले और दूसरे सेमेस्टर के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती करेगा. यानी, कर्मचारियों के पास प्रत्येक सेमेस्टर में छह महीने के साथ कुल एक वर्ष की कार्य अवधि होगी. यूजीसी या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों का पालन करते हुए संबंधित पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. नियुक्त कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रतिमाह पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें