पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में भी पठन-पाठन बंद

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के प्रतिवाद में सोमवार को पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों ने अपना पठन-पाठन बंद कर प्रतिवाद जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 2:17 AM

जूनियर चिकित्सकों ने अपनी कई समस्याओं को भी रखा सामने

प्रतिनिधि, पुरुलिया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के प्रतिवाद में सोमवार को पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों ने अपना पठन-पाठन बंद कर प्रतिवाद जताया. हालांकि इस दिन स्थिति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परिसेवा को मेडिकल कॉलेज में सुचारू रूप से रखने के लिए सीनियर डॉक्टरों को पहले ही लगा दिया गया था.

इस कारण से इस दिन ओपीडी सहित इमरजेंसी में स्वास्थ्य परिसेवा सामान्य देखी गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेडिकल के विद्यार्थियों के साथ एक विशेष बैठक भी की गयी हालांकि इस बैठक के बाद विद्यार्थी नाराज नजर आये. मेडिकल विद्यार्थियों ने बताया पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के मुख्य अंश हातुआरा में स्थित है जबकि इसका दूसरा हिस्सा सात किलोमीटर दूर पुरुलिया शहर में पुराने बिल्डिंग में अवस्थित है. इस कारण से आए दिन यहां से उन्हें सात किलोमीटर की दूरी तय करने पड़ती है. ऐसे में जो मेडिकल छात्राएं हैं उन्हें कई तरह की दिक्कतें होती हैं. इसलिए उनकी मांग है कि हातुआरा मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही सभी तरह की परिसेवा आरंभ की जाये ताकि इन समस्याओं से मुक्ति मिल सके. इसके साथ-साथ उनकी मांग है कि उन्हें यहां सुरक्षा प्रदान की जाये और पूरे इलाके में सीसीटीवी हो.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनकी मांग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया जाता. इसलिए उन्होंने पठन-पाठन को बंद रखकर लगातार आंदोलन किया है. साथ ही मंगलवार से वे आउटडोर परिसेवा भी बंद कर देंगे. पुरुलिया देवेंन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएसवीपी डॉ सुकमल बिसाय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टरों की मदद से स्वास्थ्य परिसेवा सामान्य चल रही है. इसके अलावा यहां के विद्यार्थियों के साथ प्रशासनिक स्तर पर एक बैठक भी हुई है. फिलहाल पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा को उन्होंने सामान्य होने का दावा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version