वंदे भारत में रेल फूड सेफ्टी के अधिकारियों का निरीक्षण
हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन जा रही ट्रेन संख्या 22301 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में गुरुवार को पूर्व रेलवे के सियालदह बीआर सिँह अस्पताल की एडिशनल चीफ मेडिकल सुपर संघमित्रा चटर्जी व फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पार्या ने औचक निरिक्षण किया और ट्रेन मे खानपान संबंधित तमाम चीजों का जायजा लिया.
हावड़ा.
हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन जा रही ट्रेन संख्या 22301 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में गुरुवार को पूर्व रेलवे के सियालदह बीआर सिँह अस्पताल की एडिशनल चीफ मेडिकल सुपर संघमित्रा चटर्जी व फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पार्या ने औचक निरिक्षण किया और ट्रेन मे खानपान संबंधित तमाम चीजों का जायजा लिया. उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से भी ट्रेन में यात्रा के दौरान खान पान सहित ट्रेन की बोगियों में साफ -सफाई संबंधित कई प्रकार की जानकारियां लीं. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से उनकी यात्रा के दौरान फूड हैंडलर द्वारा भोजन परोसते समय उनके व्यवहार व स्वच्छता व सेफ्टी बनाए रखने संबंधी जानकारी भी ली. उन्होंने ट्रेन में खाने-पीने के सामानों के रख -रखाव के लिए जगहों की साफ -सफाई का भी जायजा लिया. ट्रेन में पूर्ण रूप से जांच करने के बाद अधिकारियों की टीम मालदा स्टेशन पर उतर गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है