वज्रपात से किशोर की मौत

स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों किशोरों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:35 AM

रानीगंज. बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े 10वीं के एक छात्र की वज्रपात से मौत हो गयी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा किशोर वज्रपात का शिकार हो गया. घटना में उसके साथ मौजूद दो अन्य किशोरों को मामूली चोटें आईं. यह घटना रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत क्षेत्र के तिराट कोलियरी में हुई. उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के बाद शाम को अचानक कुछ समय के लिए तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी. कई लोगों ने सड़क किनारे शरण ली. तीनों किशोर आंधी-बारिश के दौरान कोलियरी की बगल वाली सड़क पर टहल रहे थे. वे एक पेड़ के नीचे छिप गये. बताया जाता है कि इस दौरान वे फोन पर बात कर रहे थे. अचानक वज्रपात हुआ. चेलोद हाइस्कूल में 10वीं के छात्र 16 वर्षीय रोहित के साथ नौवीं के दो अन्य छात्र भी थे. वज्रपात में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों किशोरों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य किशोरों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना की खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया शिवदास चटर्जी, परेश मंडल अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और लड़के के परिजनों से बात की. उन्होंने इस मामले को लेकर परिवार से बात की. रानीगंज के सामूहिक विकास पदाधिकारी से बात की ताकि परिवार को प्राकृतिक आपदा के मुआवजे की व्यवस्था हो सके. इधर इस घटना के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है. घटना के समय रोहित के साथ मौजूद उसके दोस्त ने बताया की बारिश से बचने के लिए उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली थी. वज्रपात होने से तीनों घायल हो गये. कुछ देर के लिए वह बेहोश सा हो गया था. जब उसे होश आया तो देखा कि रोहित तड़प रहा है. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version