बांकुड़ा. शहर के नूतनचटी के मालाकार इलाके में एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी, जिसके मलबे में दब कर एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. मृतक का नाम किशन मालाकार(16) बताया गया है. बताया गया है कि गुरुवार शाम इलाके के पांच किशोर नूतनचटी इलाके में एक घर की दीवार के पास बैठ कर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे. तभी सहसा दीवार भरभरा कर उन किशोरों पर गिर पड़ी. मलबे में दब कर पांच लड़के घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मलबा हटा कर घायलों को निकाला और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने किशन मालाकार (16) को मृत घोषित कर दिया. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि बुरी तरह घायल दो किशोर बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक ईंट व मिट्टी से बनी चहारदीवारी काफी समय से झुक रही थी. हाल में हुई बारिश से दीवार में जगह-जगह दरारें आ गयी थीं. गुरुवार शाम दीवार ढह गयी. स्थानीय पार्षद अमित मालाकार ने कहा कि उस घर के मालिक और नगर निगम अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है