बिजली के तार की चपेट में आया किशोर हुआ घायल
घटना के बाद से आरोपी और उसके परिवार के लोग हो गये हैं फरार
बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव के पल्लीश्री इलाके में एक अमरूद के बागीचे के बाउंड्री वॉल में लगे बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका नाम तन्मय रॉय है. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, तन्मय समेत कई लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. पास में ही अर्जुन राय नामक व्यक्ति का एक अमरूद का बगीचा है. खेलने के दौरान बच्चों की गेंद अर्जुन राय के अमरूद के बगीचे में जा गिरी. उसे लाने के लिए तन्मय ने दीवार से घिरे बगीचे में प्रवेश करना चाहा, लेकिन दीवार से स्पर्श होते ही वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. बताया गया है कि अर्जुन ने अपने अमरूद के बगीचे में जीआइ तार से बिजली की बाड़ लगाया था, ताकि कोई बागीचे में न जा सके. इधर, घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मंगलवार रात आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर दी. लोगों का आरोप है कि इलाके में किसी को पता ही नहीं था कि बागीचे के चारो ओर बिजली का तार लगाया गया है. घटना के बाद से आरोपी अर्जुन और उसके परिवार के लोग फरार हैं. इधर, स्थानीय पार्षद सुरजीत दास ने कहा है कि घटना बेहद निंदनीय है. इस प्रकार बागीचे को बिजली के नंगे तार से घेरना अपराध है. पुलिस ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है