बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत बालती इलाके में बुधवार को एक किशोर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम कौशिक सरकार (14) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को उसे उक्त इलाके में एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ पाया गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था. उसके दोस्तों के साथ कुछ विवाद होने के कारण ही उसने ऐसा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है