भारी बारिश के कारण तीस्ता उफान पर, उत्तर बंगाल के कई इलाके जलमग्न

भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आने से उत्तर पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं, जिसके कारण प्रशासन को कालिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:38 AM

संवाददाता, कोलकाता/दार्जिलिंग. भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आने से उत्तर पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं, जिसके कारण प्रशासन को कालिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन के कारण हुई तबाही में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य लापता हो गये. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात लगातार बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गयी, क्योंकि दार्जिलिंग और कालिम्पोंग को जोड़ने वाले तीस्ता बाजार और गिल खोला जैसे अन्य इलाकों में कई सड़कें जलमग्न हो गयीं, जबकि उफनती तीस्ता नदी के कारण आसपास बने घरों को खतरा पैदा हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बुधवार रात से ही प्रभावित इलाकों में घोषणाएं कर रही है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह कर रही है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें और घर जलमग्न हो रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा दल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सतर्क किया जा चुका है. दक्षिण बंगाल में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं वहीं, महानगर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर शुक्रवार को भी जारी रहने वाला है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इसके अलावा अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भी मौसम सामान्य रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version