फिर सतायेगी गर्मी, अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा तापमान

बुधवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस अधिक था

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:02 AM
an image

कोलकाता. महानगर सहित पूरे राज्य में पिछले 48 घंटे में फिर गर्मी बढ़ी है. बुधवार सुबह से महानगर सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में आसमान में बादल तो दिखे, लेकिन बारिश नहीं हुई. बुधवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. हालांकि, मंगलवार को महानगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जायेगा. दक्षिण बंगाल जिलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी गर्मी बढ़ेगी. बताया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य के पश्चिमांचल क्षेत्र स्थित जिलों में तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर सकता है. पुरुलिया, झाड़ग्राम व बांकुड़ा जिले में भी तापमान बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब सही प्रकार से नहीं बना है, जिसकी वजह से फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है. बताया गया है कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरदुआर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ-साथ 30 से 50 किलोमीटर तक तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के इन जिलों में रविवार तक बारिश जारी रह सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version