दुर्गापुर में एडीडीए का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया. पहले माइकिंग कर दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर अवैध कब्जे को छोड़ने की चेतावनी दी गयी थी.
दुर्गापुर.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया. पहले माइकिंग कर दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर अवैध कब्जे को छोड़ने की चेतावनी दी गयी थी. इसके बाद कई इलाकों में सरकारी भूमि से कई लोग पीछे हट गये अथवा, अवैध ढांचे को तोड़ दिया. शनिवार को एडीडीए की ओर से पहली बार सख्त अभियान शुरू किया गया. इसके तहत गांधी मोड़ के समीप हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के इर्द-गिर्द अस्थायी दुकानों को जेसीबी लगा कर ध्वस्त कर दिया गया. अभियान के तहत एडीडीए अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद थी. एक व्यापारी ने कहा कि लंबे समय से अस्थायी दुकान लगा कर वह जीवनयापन कर रहा था. राज्य सरकार ने उसे ध्वस्त कर दिया है. अब उसका व परिवार का पेट कैसे भरेगा. अब कहां जायेंगे क्या खायेंगे. सरकार को हमलोगों के लिए स्थाई जगह मुहैया करानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है