दुर्गापुर.
दुर्गापुर शहर के एलाय स्टील प्लांट ( एएसपी ) गेट के समीप गुरुवार को इंटक संबद्ध स्थायी एवं अस्थायी श्रमिक यूनियन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन सुबह आठ बजे से नौ बजे तक चला. प्रदर्शन में एएसडब्ल्यूयू ,एएसपी (इंटक ) और एएसपीटीएमसी, एएसपी/(इंटक ) ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. प्रदर्शन में विभिन्न मांगों (जैसे स्थायी कर्मियों के 39 महीने का एरियर, रात्रि भत्ता, एचआरए, एनइपीपी, नया वेतन व अन्य ) पर आवाज बुलंद की गयी. प्रदर्शन के दौरान एएसडब्ल्यूयू के महासचिव प्रदीप दत्ता, उपाध्यक्ष आशीष मंडल, संयुक्त सचिव संजय तमांग, विप्लव मुखर्जी, रंजीत मुखर्जी, कृष्ण सिंह, एएसपीटीएमसी के महासचिव विधान बाउरी, सचिव सुरेश मंडल, हीरा सेन, अजय बागदी, उत्तम बाउरी, बबलू बाद्यकर, जीत चक्रवर्ती सहित कई अन्य नेता मौजूद थे. इंटक के जिलाध्यक्ष देवाशीष साहा ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर इंटक के प्रतिनिधियों द्वारा गुरुवार को दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक के पहले दुर्गापुर एएसपी गेट समीप प्रदर्शन किया गया. जहां एएसडब्लूयू के उपाध्यक्ष आशीष मंडल ने वक्तव्य रखा. वहीं महासचिव जीत चक्रवर्ती ने सभी को धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है