बकाया नहीं मिलने पर अस्थायी कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हावड़ातीन माह का बकाया समेत कई मांगों को लेकर हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान दो महिला कर्मचारी हो गयीं बीमार
संवाददाता, हावड़ा
तीन माह का बकाया समेत कई मांगों को लेकर हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. उमस भरी गर्मी में प्रदर्शन के दौरान पूजा सेठ सहित दो महिला कर्मचारी बीमार हो गयीं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. इस पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. करीब तीन घंटे के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. साथ ही ऐप के माध्यम से उन्हें काम की जानकारी दी जाती है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई कर्मचारियों के पास स्मार्ट फोन नहीं है. ऐप के जरिये उन्हें काम करने में भारी परेशानी हो रही है. निगम के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि करीब तीन हजार अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.
इन कर्मचारियों का एक दिन का मेहनताना 192 रुपये है. यह सही है कि कुछ कारणवश तीन महीने का बकाया है, जिसका भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि स्टेट अर्बन डेवलेपमेंट एजेंसी के दिशा-निर्देश के तहत ऐप के माध्यम से काम करना जरूरी है, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं. बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है