24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंगरा : निकासी व्यवस्था ध्वस्त, लोग परेशान

महानगर के वार्ड नंबर 58 में पिछले तीन दिनों से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पानी भरे होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के वार्ड नंबर 58 में पिछले तीन दिनों से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पानी भरे होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह कोलकाता में बारिश हुई थी. बारिश के हुए एक सप्ताह बीत चुका है. इसके बाद भी उक्त वार्ड में कई जगहों पर बारिश का पानी भरा हुआ है. निकाशी व्यवस्था ध्वस्त होने के चलते बारिश का पानी जमा रहने से लोग मुश्किल में हैं. वार्ड के टेंगरा व वैशाली इलाके में बारिश का पानी जमा है. घरों में गंदा पानी जमने से सभी परेशान हैं.

आरोप है कि पीने के पानी के नल के अंदर गंदा पानी घुस रहा है और उसमें से कीड़े निकल रहे हैं. इसके मद्देनजर रविवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. एक निवासी ने कहा कि पानी एक हफ्ते से जमा हुआ है. निगम के ड्रेनेज विभाग की ओर से कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं, जलजमाव के अलावा पेयजल की भी समस्या है. क्षेत्र का गंदा पानी नल में प्रवेश कर रहा है. वहीं पानी हमें पीना पड़ रहा है. वार्ड के पार्षद संदीपन साहा ने कहा, ””””””””मैं वहां गया था. थोड़ी सी बारिश में पानी जम जाता है. बिना बारिश के अचानक पानी जमा हो गया है. निगम के ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों को भेजा गया है. ड्रेनेज पंप को रिपेयर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें