भाटपाड़ा : तृणमूल के दो गुटों में विवाद से तनाव

भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद से इलाके में तनाव फैल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:25 AM

बैरकपुर. भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद से इलाके में तनाव फैल गया. भाटपाड़ा नगरपालिका के पूर्व पार्षद सौरभ सिंह एवं 20 नंबर वार्ड के पार्षद अभिमन्यु तिवारी के बीच पार्टी के ही एक व्यवसायी को धमकी देने को लेकर बहस हो गयी. खबर पाकर विधायक सोमनाथ श्याम भी मौके पर पहुंचे. अभिमन्यु तिवारी का आरोप है कि उनके वार्ड के निवासी राहुल सिंह ने बताया कि सौरभ सिंह उसके घर आकर अपशब्द बोल रहा है. इसके बाद वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. वहां सौरभ सिंह पुलिस व मीडियाकर्मियों के बीच जान से मारने की धमकी देने लगा. घटना की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दी गयी है. वहीं, सौरभ सिंह का कहना है कि उनपर लगाये जा रहे आरोप गलत हैं. इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसके फुटेज देख लीजिए, सब स्पष्ट हो जायेगा. वहीं, विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि पता चला है कि इलाके के एक व्यवसायी को गोलू नामक व्यक्ति ने धमकी दी है. किसी को भी इलाके में अशांति फैलाने की छूट नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version