तृणमूल का झंडा जलाने को लेकर चुंचुड़ा में तनाव

चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र की कोदालिया-2 ग्राम पंचायत के रवींद्रनगर कालीतला में तृणमूल कांग्रेस का झंडा, पोस्टर, बैनर जला कर नाली में फेंक दिये जाने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:54 AM

हुगली. चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र की कोदालिया-2 ग्राम पंचायत के रवींद्रनगर कालीतला में तृणमूल कांग्रेस का झंडा, पोस्टर, बैनर जला कर नाली में फेंक दिये जाने का आरोप है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पंचायत प्रमुख विद्युत विश्वास अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार का आरोप है कि यह सब भाजपा कर रही है.

उन्होंने कहा कि जहां ये चीजें फेंकी गयी हैं, वहीं के लोग तृणमूल कांग्रेस को वोट देंगे. भाजपा ऐसी हरकतें करके कुछ हासिल नहीं कर पायेगी. वहीं, भाजपा हुगली संगठनात्मक जिला सचिव सुरेश साव का दावा है कि इसके पीछे भाजपा को कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह तृणमूल के अंदरूनी विवाद का परिणाम है. पार्टी के उम्मीदवार को कई लोग स्वीकार नहीं कर पाये हैं, इसलिए पहले भी बैनर फाड़े गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version