मतदान के बाद भाटपाड़ा और नैहाटी में बमबाजी से आतंक
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शनिवार रात को भाटपाड़ा और नैहाटी में बमबाजी से आतंक फैल गया.
बैरकपुर. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शनिवार रात को भाटपाड़ा और नैहाटी में बमबाजी से आतंक फैल गया. बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के चुनाव एजेंट प्रियांगु पांडे के घर के बगल के उपद्रवियों ने बमबाजी की. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. आरोप तृणमूल समर्थित अपराधियों पर लगा है. घटना के बारे में प्रियांगु ने बताया कि रात में कोई बाइक से आया और मेरे घर के पास बम फेंक कर फरार हो गया. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान से तृणमूल डर गयी है. बौखलाहट में ऐसा कर रही है. वहीं, अर्जुन ने कहा कि मैं पुलिस से सवाल करूंगा कि वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? ऐसी घटनाओं से बैरकपुर का नाम खराब किया जा रहा है. वहीं, नैहाटी नगर पालिका के वार्ड-7 स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के सामने बदमाशों ने बमबाजी की. स्थानीय पार्षद रंजन कर्मकार ने घटना के लिए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि उन्होंने नैहाटी में तृणमूल कार्यालय के सामने बम फेंका. मामले को संतुलित करने के लिए भाटपाड़ा में भाजपा के एक छोटे कार्यकर्ता के घर के सामने बमबाजी की गयी. ऐसा सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है