गया स्टेशन पर पुलिस को चकमा दे आरोपी हुआ फरार
साउथ पोर्ट थाने में गत चार अप्रैल को दर्ज एक मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार अमरेश कुमार (26) नामक आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा था,
कोलकाता. साउथ पोर्ट थाने में गत चार अप्रैल को दर्ज एक मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार अमरेश कुमार (26) नामक आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा था, लेकिन वह गया रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. वह बिहार के पूर्णिया जिले के दाहूर गांव का निवासी है. यह घटना सोमवार की है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से चालक है. वह साउथ पोर्ट थाना इलाके में रहनेवाले एक परिवार के मकान में किराये पर रहता था. उसका कई महीने का किराया बकाया था. तीन अप्रैल की शाम को वह किराया देने मकान मालिक के घर पहुंचा. आरोप है कि उसने मकान मालिक के परिवार के सदस्यों को नशे की दवा मिली मिठाई खिला दी. जब सभी बेहोश हो गये, तो घर से नकदी एवं जेवर चोरी कर फरार हो गया. होश में आने के बाद पीड़ित परिवार ने चार अप्रैल को इसकी शिकायत साउथ पोर्ट थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद में है. इसके बाद साउथ पोर्ट थाने की पुलिस टीम सात अप्रैल को हरियाणा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहां स्थानीय कोर्ट में पेश कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर आठ अप्रैल को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता लाया जा रहा था. जब ट्रेन गया स्टेशन पहुंची, तो आरोपी शौच का बहाना कर अपनी सीट से उठा. उस वक्त पुलिसकर्मी नींद में थे. मौका देख वह ट्रेन से उतर फरार हो गया. कुछ देर में ट्रेन गया स्टेशन से खुल गयी. जब पारसनाथ स्टेशन पार करने लगी तब पुलिसकर्मियों की नींद खुली. उन्होंने देखा कि आरोपी गायब है. उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. आखिर में पुलिसकर्मियों ने गोमो जीआरपी में जीरो एफआइआर दर्ज करायी. इसके बाद जब रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो, वह गया स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर भागते हुए दिखा.