16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में महिला को किया अश्लील इशारा, युवक अरेस्ट

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा महकमा अस्पताल में एक महिला रोगी को अश्लील इशारा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम इंताजुल हक बताया गया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा महकमा अस्पताल में एक महिला रोगी को अश्लील इशारा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम इंताजुल हक बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक केतुग्राम दो ब्लॉक की एक नर्सिंग स्टाफ अपनी बेटी को पेट में दर्द के कारण इलाज के लिए कटवा सब-डिविजनल अस्पताल लेकर आई थी.

इसके बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया गया था. मरीज की मां ने बताया कि सर्जिकल विभाग में महिला और पुरुष, दोनों ही पेशेंट रहते हैं. तभी उस वार्ड के सामने एक व्यक्ति मरीज को लेकर बैठा हुआ था. वहां बैठकर वह शख्स महिला के सामने तरह-तरह के अश्लील इशारे करने लगा. यह देखकर महिला चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर कटवा महकमा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात रात्रि प्रहरी दौड़कर आया. उस समय गार्ड ने उस व्यक्ति को बाहर निकाल दिया था.

सुबह महिला ने कटवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने अस्पताल की रात का सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया है. आरोपी इंताजुल हक का घर कटवा के मुलाटी गांव में है. वह अपने ससुर की तबीयत खराब होने पर उनसे मिलने अस्पताल में आया था. तभी सामने भर्ती महिला मरीज को अश्लील इशारे करने लगा. अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के रिश्तेदारों ने मांग की है कि कटवा अस्पताल में आम जनता की खुलेआम आवाजाही को तुरंत नियंत्रित किया जाना चाहिए. साथ ही अस्पताल की निगरानी बढ़ाने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें