कटवा : पत्नी से विवाहेतर संबंध के शक में युवक को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर बस स्टैंड के पास एक युवक को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक का नाम प्रबीर मंडल(32) बताया गया है. घटना के बाद मामले में आरोपी विधान बाग को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 5:31 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर बस स्टैंड के पास एक युवक को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक का नाम प्रबीर मंडल(32) बताया गया है. घटना के बाद मामले में आरोपी विधान बाग को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को कटवा महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के पाकुड़मुड़ी ग्राम के रहनेवाले विधान बाग को शक था कि उसकी पत्नी का ग्राम के ही रहनेवाले पहले से शादीशुदा युवक प्रबीर मंडल (32) से विवाहेतर संबंध है. इसे लेकर विधान बाग के परिवार में आये दिन कलह होती थी. सोमवार सुबह चंद्रपुर बस स्टैंड के पास प्रबीर मंडल को लहूलुहान पड़ा देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने प्रबीर की हत्या के आरोप में विधान बाग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक शक की आग में जलते आरोपी विधान ने मौका देख कर चंद्रपुर बस अड्डे के पास प्रबीर पर धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गया. रक्तरंजित प्रबीर ने कटवा महकमा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस रिमांड में आरोपी विधान बाग से पूछताछ की जा रही है. पता चला है कि प्रबीर मंडल कोलकाता की एक निजी कंपनी में काम करता था. कहा जा रहा है कि उसका विधान की पत्नी से विवाहेतर संबंध हो गया था. इसकी भनक विधान को लग गयी थी. तब से वह आरोपी प्रबीर से खार खाये बैठा था और उसे तलाश रहा था. बस स्टैंड पर उसे देख कर आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया. आरोपी से हवालात में पूछताछ कर पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version