अभिषेक के घर पर रेकी के आरोपी को 15 तक जेल हिरासत

मुंबई पुलिस से इस बारे में रिपोर्ट मिली है, लेकिन एनआइए से कोई रिपोर्ट नहीं मिली. ऐसे में जमानत मिली, तो जांच प्रभावित होने एवं सबूत मिटाने का खतरा बना रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:55 AM

कोलकाता. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के सामने कथित तौर पर रेकी करने के मामले में कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार राजाराम रेगे की न्यायिक हिरासत (जेसी) की अवधि बैंकशाल कोर्ट ने 15 जून तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस दिन कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि राजाराम रेगे के बारे में जांच के लिए मुंबई पुलिस और एनआइए से रिपोर्ट मांगी गयी थी. मुंबई पुलिस से इस बारे में रिपोर्ट मिली है, लेकिन एनआइए से कोई रिपोर्ट नहीं मिली. ऐसे में जमानत मिली, तो जांच प्रभावित होने एवं सबूत मिटाने का खतरा बना रहेगा.इधर, राजाराम की ओर से वकील इंद्रदीप दास ने जमानत की अर्जी देते हुए कहा कि राजाराम 45 दिनों से जेल में हैं. अब इस मामले की जांच के लिए कुछ नहीं बचा है. किसी भी शर्त पर उनके मुवक्किल को जमानत दी जाये. दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद राजाराम को 15 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version