दुर्गापुर.
गत 17 जून की शाम दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के तिलक रोड मैदान से अबोध बच्ची को अगवा करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी महिलाओं को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी महिलाओं के नाम ममता कुजूर(38) व नमिता धात्री(27) बताये गये हैं. ममता काशीराम रामदास इलाके और नमिता तिलक माझेर बस्ती की निवासी है. थाने में दोनों महिलाओं पर केस नंबर 317/24 के तहत बीएनएस की धारा 363/365 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि गत 17 जून को रात करीब 9:00 बजे तिलक रोड मैदान के पास लगी बस्ती के निवासी धर्मेंद्र साव की बेटी सुमित्रा साव(दो वर्षीय) पड़ोस के नन्हे बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार हेलमेट लगाये दो व्यक्ति मैदान में पहुंचे और बच्ची को जबरन उठा कर चंपत हो गये थे. बताया गया है कि बच्ची को अगवा करनेवालों में एक महिला भी थी. दोनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखे थे.जब यह घटना हुई, तब दूसरी बच्ची ने चिल्ला कर इसकी सूचना वहां के अन्य लोगों को दी. घटना की खबर फैलते ही बस्ती के लोगों की भीड़ जुट गयी थी. पीड़ित परिवार ने बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट थाने में लिखवायी थी. रिपोर्ट लिख कर पुलिस जांच में जुट गयी. मामले में नाटकीय मोड़ तब आया, जब घटना के दो दिन बाद बच्ची को अपहर्ता लेकर आये और उसी स्थान पर छोड़ कर फरार हो गये. इससे पुलिस व स्थानीय लोग हैरान रह गये. पुलिस यह जानने में लगी थी कि बच्ची को किसने व किस इरादे से अगवा किया था. पुलिस के सामने यह रहस्य बना हुआ था. इस बीच, पड़ताल में जुटी पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश रही थी. घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने और विभिन्न सूत्रों व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आरोपी नमिता व ममता तक पहुंची और दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस बाबत एसीपी-दुर्गापुर सुबीर कुमार राय ने बताया कि बच्ची के अपहरण के मामले में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. उनसे जांच अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूरा मामला जांच प्रक्रिया के अधीन है. जल्द ही मामले के रहस्यों से पर्दा उठ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है