100 नंबर पर कॉल कर अभिनेत्री ने मांगी मदद, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बांग्ला टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री तनुश्री साहा से कैब बाइक चालक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है
कैब बाइक चालक कर रहा था दुर्व्यवहार, पुलिस ने हिरासत में लिया
कोलकाता. बांग्ला टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री तनुश्री साहा से कैब बाइक चालक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. अभिनेत्री ने डॉयल 100 पर कॉल कर कोलकाता पुलिस को आपबीती बतायी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई भी की.
अभिनेत्री साहा ने सोशल मीडिया पर भी घटना को साझा किया है और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है. अभिनेत्री ने बताया गया कि गत शुक्रवार की रात को उन्होंने शूटिंग के बाद घर लौटने के लिए कैब बाइक बुक की थी. आरोप है कि बाइक चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बाइक चला रहा था, जिसका अभिनेत्री ने विरोध किया. आरोप है कि चालक ने टाॅलीगंज से युवा भारती स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास आते समय अचानक बाइक रोककर अभिनेत्री से दुर्व्यवहार किया. मारने की धमकी भी दी. इसके बाद अभिनेत्री ने तुरंत डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. कोलकाता पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. अभिनेत्री का कहना है कि चालक मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चला रहा था. इतने खराब तरीके से ड्राइविंग कर रहा था कि दो-तीन बार हादसा होते होते बचा. अभिनेत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस की तत्परता से यह साबित हो गया कि महिलाएं यहां काफी सुरक्षित महसूस करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है