सीएम के आने से पहले अचानक टूटकर गिरा तोरणद्वार

बुधवार को सदी के महानायक उत्तम कुमार की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने से पहले एक बड़ा हादसा हो गया. दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित धनधान्य सभागार के एक नंबर गेट पर बने तोरणद्वार के अचानक टूटकर गिर जाने से दो लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:47 AM

घटना में दो लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

संवाददाता, कोलकाता

बुधवार को सदी के महानायक उत्तम कुमार की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने से पहले एक बड़ा हादसा हो गया. दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित धनधान्य सभागार के एक नंबर गेट पर बने तोरणद्वार के अचानक टूटकर गिर जाने से दो लोग घायल हो गये. घायलों के नाम असीत वरन सरदार और विश्वनाथ सरदार बताये गये हैं. घायलों को एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने वहां से अन्य बड़े होर्डिंग्स हटा दिये. काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही.

क्या था मामला: पुलिस के मुताबिक, महानायक उत्तम कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार शाम को धनधान्य ऑडिटोरियम में एक सभा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल होना था. उनके कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही गेट नंबर एक पर बने तोरणद्वार के गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. घायलों में एक सरकारी कर्मचारी बताये गये हैं. दोनों को एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर विभाग में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने दोनों की हालत स्थिर बतायी है. हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस तोरणद्वार को बनाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता पुलिस के हाफ मैराथन के दौरान इसी तरह एक होर्डिंग का गेट ढह गया था. घटना में कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी (1) मुरलीधर शर्मा घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version