पुरुलिया नगरपालिका परिसर में पेड़ की डाल टूटी, कई वाहन क्षतिग्रस्त
पुरुलिया नगरपालिका परिसर में प्राचीन बरगद के पेड़ की बड़ी डाल टूट कर गिर पड़ी, जिससे नीचे खड़ी कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गयीं. हालांकि इसमें किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
पुरुलिया.
पुरुलिया नगरपालिका परिसर में प्राचीन बरगद के पेड़ की बड़ी डाल टूट कर गिर पड़ी, जिससे नीचे खड़ी कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गयीं. हालांकि इसमें किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. नगरपालिका परिसर में वर्षों पुराना बरगद का पेड़ है, जिसके नीचे आये दिन लोग बैठते हैं और इसी इलाके से हमेशा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रम या पदयात्राएं आदि निकाली जाती हैं. मंगलवार को दोपहर जब यह घटना हुई, तो गनीमत यह रही कि तब पेड़ के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था. पेड़ के नीचे खड़े तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की खबर मिलते ही नगरपालिका के अध्यक्ष नवेंदु मोहाली मौके पर पहुंचे. कहा कि यह काफी पुराना बरगद का पेड़ है. लोगों के बैठने के लिए यहां सीमेंट का घेरा भी बना है.आये दिन लोग यहां कुछ देर विश्राम करते हैं. लेकिन आज अचानक पेड़ के एक बड़े हिस्से के टूट जाने से कई वाहनों को नुकसान हुआ है. यहां गाड़ियों की पार्किंग की इजाजत नहीं है. इस बाबत बोटैनिकल विभाग के विशेषज्ञों से बातचीत कर पेड़ को सुरक्षित रखने के तरीकों पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है