19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र में चौकस रहेंगे भाजपा के बूथ एजेंट, तृणमूल को नहीं करने देंगे धांधली : दिलीप

बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी व मेदिनीपुर के निवर्तमान सांसद दिलीप घोष ने जोर देते हुए कहा कि इस बार आम चुनाव के लिए मतगणना के दौरान केंद्रों पर भाजपा की पैनी नजर होगी. 2021 के विधानसभा चुनाव की तरह मतगणना-केंद्रों में इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को वोटों की गिनती में धांधली नहीं करने दी जायेगी.

पानागढ़.

बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी व मेदिनीपुर के निवर्तमान सांसद दिलीप घोष ने जोर देते हुए कहा कि इस बार आम चुनाव के लिए मतगणना के दौरान केंद्रों पर भाजपा की पैनी नजर होगी. 2021 के विधानसभा चुनाव की तरह मतगणना-केंद्रों में इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को वोटों की गिनती में धांधली नहीं करने दी जायेगी. वह शनिवार को उक्त लोकसभा क्षेत्र के गलसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना-केंद्र के भाजपा एजेंटों को लेकर पानागढ़ बाजार के एक होटल में सभा कर रहे थे. दिलीप ने कहा कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के मतगणना-केंद्रों में तृणमूल कांग्रेस ने जम कर धांधली की थी. उससे सबक लेते हुए इस बार भाजपा कोई चांस नहीं लेगी. मतगणना-केंद्र में वोटों की गिनती पर पैनी नजर होगी. शनिवार को दिलीप घोष ने गलसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र के एजेंटों को लेकर बैठक की. इसमें सभी एजेंटो को विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है. निवर्तमान सांसद ने कहा कि इस बार केंद्रीय बल के जवान भी रहेंगे. प्रशासन को भी चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है. इस बार मतगणना केंद्र में किसी किस्म की धांधली नहीं होने दी जायेगी. एक सवाल पर दिलीप ने दावा किया कि इस आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस राज्य में बुरी तरह हार रही है, इसलिए बौखला गयी है. सत्ताधारी पार्टी, उसकी मुखिया व भतीजे को गिरफ्तारी का भय सताता रहेगा. यदि बंगाल की जनता से अन्याय किया है, तो कानून अपना काम करके रहेगा. डायमंड हार्बर संसदीय सीट के बारे में पूछने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता सजग है. इस बार किसी को अपने मताधिकार से तृणमूल वंचित नहीं कर सकती. इस दिशा में केंद्रीय बल के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. हार की हताशा में तृणमूल के गुंडे जगह-जगह अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस बार मतदाता नहीं डरेंगे. इससे पहले गलसी में पहुंचे दिलीप घोष का स्थानीय पंचायत के भाजपा सदस्य पंकज जायसवाल ने उत्तरीय पहना कर किया. मौके पर भाजपा के बर्दवान सदर जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, उपाध्यक्ष रमन शर्मा व अन्य नेतागण मौजूद थे. बैठक में भाजपा के मतगणना केंद्र के सैकड़ों एजेंट मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें